IPL 2021 Final CSK vs KKR: Ruturaj Gaikwad- Faf du Plessis added 756 runs together |वनइंडिया हिन्दी

2021-10-15 477



The final match of the Indian Premier League was played at the Dubai International Stadium, in this match, Kolkata captain Eoin Morgan won the toss and decided to bowl first, Rituraj Gaikwad and Du Plessis pair gave the team a great start and during this Gaikwad made a big record. Gaikwad has also become the highest run-scorer this season, with Faf and Gaikwad making a big record by adding 756 runs as openers this season.



इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया, इस मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, रितुराज गायकवाड़ और डुप्लेसिस की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और इस दौरान गायकवाड़ ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, गायकवाड़ ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है, इसी के साथ फाफ और गायकवाड़ ने इस सीजन 756 रन ओपनर के तौर पर जोड़ बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

#IPL2021Final #CSKvsKKR #Ruturaj-FafduPlesis